Avtar 2 movie full review
Table of Contents
अक्सर जब फिल्मों की कलेक्शन की बातें होती है तो इंडियन सिनेमा में 100 करोड़ को किसी बड़ी ट्रोफी की तरह देखा जाता है (Avtar 2 review)और हां वह भी लाइफटाइम कलेक्शन समझे लेकिन अगर मैं आपसे बोलूं कोई फिल्म लाइफ टाइम नहीं सिर्फ 3 घंटे में 100
करोड़ कलेक्ट कर लिया तो यकीन नहीं होता ना लेकिन यह बात हकीकत है होश उड़ने वाले हैं तुम्हारे शायद ऐसी खबर कभी नहीं सुनी होगी आपने और हां जिंदगी में दोबारा सुनोगे भी नहीं जब अवतार वे ऑफ़ वाटर अनाउंस हुई थी तो तब से लोगों ने कैलकुलेशन चालू कर दिया था
फिल्म अच्छी होगी या बुरी यह दूसरी बात है सबसे पहला सवाल दिमाग में आया यह पैसा कितना बनाएगी एक्चुअली अवतार का पार्ट वन 2009 में आया था तब टिकट की कीमत इतनी ज्यादा नहीं थी उसके बावजूद फिल्म ने सिनेमा की दुनिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया था
इसे तोड़ने में मार्बल वालों का भी पसीना छूट गया था जबकि फिल्म की फॉलोइंग किस तरह की है यह बताने की जरूरत नहीं है अब 13 साल के लंबे सफर के बाद अवतार 2 वापस लौट आया और इस बार टिकट की प्राइस आसमान को भी छू गई फिल्म ने पैसे कितने कमाए इससे पहले यह बताना जरूरी है (Avtar movie trailer)
Avtar 2 film budget | अवतार फिल्म का बजट कितना था
इसे बनाने में खर्चा कितना आया जी हां बजट फिल्म का (3000 करोड़) के आसपास था

अब मुद्दे की बात अवतार फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया इंडिया की बात करेंगे तो (अवतार फिल्म ने इंडिया से 40 से 45 करोड़ का बिजनेस किया उम्मीद 50 से 60 किया गया था लेकिन पहले दिन 40 और 45 के बीच में ही फिल्म को संतुष्ट होना पड़ा यह तो पहला कलेक्शन था वही एंड गेम का फर्स्ट डे कलेक्शन 53 करोड के आसपास था
अगर डिफरेंस देखा जाए तो वही 10 से 15 करोड़ का डिफरेंस दिखता है लेकिन असली मजा तब आता है जब फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें देखो अवतार ने रिलीज से पहले कुछ प्रीमियम ऐड किए थे वर्ल्ड वाइल्ड और में जिससे अच्छा खासा कलेक्शन बोले तो 130 करोड़ का कलेक्शन फिल्म के रिलीज से पहले ही आ गया था
अभी कमाल की बात और सुनो अवतार 2 पूरी दुनिया के साथ चाइना में भी सेम टाइम पर रिलीज हुई यह स्पेशल चीज इसलिए है क्योंकि चाइना चाइना के रूल ज्यादातर फिल्मों को सेम टाइम पर रिलीज नहीं होने देते और अवतार को चाइना की तरफ से ग्रीनलाइन मिल गई इसका सीधा सीधा असर फिल्म के डे वन कलेक्शन पर पड़ा है अब असली सवाल यह आता है
पूरी दुनिया में अवतार ने डे वन कलेक्शन कितना है रहा ? /
avatar 2 box office collection / worldwide 2 collection
यह जाने से पहले की फिल्म ने d1 में कितना कलेक्शन किया उससे पहले एक डिस्क्लेमर देना चाहती हूं आपके आसपास जो भी है उसे जोर से पकड़ लो क्योंकि d1 का कलेक्शन सुनकर आपके साथ आपके आसपास की जमीन भी हिलने लगेगी तो सुनो (d1 का कलेक्शन 800 करोड़ से लेकर 1200 करोड़ के बीच में रहा) क्यों हिल गई ना जमीन यह तो सिर्फ d1 का कलेक्शन था अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त

इन शोर्ट (Fact about avatar 2) एक घंटे की कमाई 40 50 करोड़ रुपए बैठती है इस हिसाब से 100 करोड़ कमाने में सिर्फ 2 से ढाई घंटे लगे एक्सपर्ट की मानें तो इस फिल्म में हमें आगे और भी ज्यादा कमाई देखने को मिल सकती है अगर इसी स्पीड से फिल्म की कमाई होती रही तो जो फिल्म का बजट 3000 करोड़ है!
वह सिर्फ 3 दिन में ही कंप्लीट हो जाएगी अब एक और कमाल की बात सुनेगा फिल्म के निर्माता इस कलेक्शन से ज्यादा खुश नहीं है हां जी क्योंकि बजट को हटाकर फिल्म की मार्केटिंग में भी काफी ज्यादा खर्चा हुआ है निर्माता की माने तो उनका मानना है फिल्म कम से कम 10000 करोड रुपए कमाए तब जाकर उन्हें प्रॉफिट होगा देखो चाइना में फिल्म रिलीज होने का फायदा तो हुआ है
फर्स्ट डे चाइना में अवतार ने लगभग 200 करोड़ निकाल लिया है जो फिल्म के लिए पड़ी खुशखबरी है लेकिन इंडियन मार्केट की बात करें तो स्पीड थोड़ी स्लो है फर्स्ट डे का कलेक्शन कम से कम 60 करोड़ रखा गया था जो सिर्फ 40 45 करोड़ पर सिमट गया चलो छोड़ो यह तो d1 था
लेकिन दोस्त एक बात तो पक्की है अवतार की है आंधी इतनी जल्दी नहीं थमने वाली है यह तूफान बन कर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को हवा हवाई कर देगी वैसे आपने फिल्म देख ली क्या कैसी लगी

आपको यह फिल्म और हां यह जरूर बताना कि आपकी पॉकेट में इस फिल्म की टिकट नहीं कितना बड़ा छेद किया 2d या 3d कौन सी देखी थी फटाफट बताओ अपना एक्सपीरियंस बाकी कुछ पसंद आया हो या कुछ शिकायत करनी हो तो कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है
1 thought on “Avtar 2 review”