Best Face Scrub For Glowing Skin
Skins problems Best Face Scrub For Glowing Skin (MEN) | सबसे सस्ता और अच्छा

Best Face Scrub For Glowing Skin (MEN) | सबसे सस्ता और अच्छा



Best Face Scrub For Glowing Skin

Best Face Scrub For Glowing Skin

दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे एक और नए आर्टिकल में और आज हम बात करने वाले हैं फेस स्क्रब की दोस्तों मार्केट में तो वैसे काफी सारे फेस वॉश आपको देखने को मिलते हैं!

 लेकिन अगर हम बात करें अच्छे और सस्ते की तो दोस्तों ऐसे में आपके पास कई हजारों ऑप्शन आते हैं ऐसे में आपको पता नहीं होता कि कौन सा फेस वॉश आपके लिए अच्छा होगा और कौन सा बुरा!

  इसीलिए आज हम मार्केट के हर छोटे बड़े ब्रांड को मिलाकर सबसे अच्छा और सबसे सस्ता प्रोडक्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं इसमें दोस्तों कुछ आपको महंगे भी देखने को मिलेंगे और कुछ सस्ते भी आप अपने हिसाब से इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं!

 दोस्तों हमने यह  फेस वॉश लगभग 75 ब्रांडों को इस्तेमाल करने के बाद आपके सामने सबसे अच्छे प्रोडक्ट लेकर आए हैं!

Face Scrub क्यों इस्तेमाल करते है!

अगर आप चाहते हैं क्लियर स्किन, अगर आप चाहते हो ग्लोइंग स्किन, अगर आप चाहते आपके चेहरे पर कोई भी टेलिंग ना हो तब आप को एक Face Scrub जरूर यूज़ करना चाहिए!

 लेकिन शर्त यह है की उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी हो! और दूसरी चीज आपके फेस स्क्रब करने का जो तरीका है ना वह भी सही होना चाहिए!

Benefits Of Face Scrub

दोस्तों आप फेस कब तो इस्तेमाल करते ही होंगे लेकिन आपको पता है आखिर आप  फेस स्क्रब क्यों इस्तेमाल करते हो इससे आपके चेहरे को क्या फायदा होता है तो चलिए जानते हैं!

  आमतौर पर यदि आप एक अच्छा और बेहतरीन स्क्रिप्ट इस्तेमाल करते हैं तो उससे मुख्य रूप से देखे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण 4 फायदे सामने निकल कर आते हैं!

  • सबसे पहला यह आपके चेहरे के मरे हुए कोशिकाओं को हटाता है उसे रिमूव करता है ताकि आपके चेहरे पर नए और ग्लोइंग कोशिकाएं फिर से आ सके! 
  • दूसरा यह आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स जिसे आप  कील के नाम से भी जानते होंगे! यह कील आपके चेहरे पर छोटे छोटे होते हैं जो आपके चेहरे को बेरंग करने की कोशिश करते हैं! फेस स्क्रब उन ब्लैकहेड्स को निकाल देती है रिमूव कर देती है!
  •  तीसरी यह आपके चेहरे को बहुत ज्यादा  Smooth skin बनाती है!
  •  यह आपके चेहरे को अंदर से साफ करती है!  मतलब आपके चेहरे पर जो धूल मिट्टी और पॉल्यूशन अंदर से जमा हुआ है उन सब को हटा देती है! और इनसे होने वाले फोड़े फुंसियों को भी रोक देता है!
  •  यदि आपके चेहरे पर पहले से ही फोड़े फुंसी पिंपल्स आदि है तब आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए! जब यह फोड़े फुंसी पिंपल्स आपके चेहरे से चले जाए तब इसका इस्तेमाल करना सही रहता है!

Top 7 Face Scrub For INDIAN Boys

7. Everyuth Naturals Exfoliating Walnut Scrub

BY Now From AMAZON – Everyuth Naturals

Best Face Scrub For Glowing Skin

दोस्तों जब मैंने इस इस स्क्रब को इस्तेमाल किया तो इसने बहुत ही अच्छी तरीके से मेरी डेड सेल्स को रिमूव किया! लेकिन इसके बीच में ने एक ऐसी चीज भी देखी जो मेरे को सही नहीं लगी!

 वह था इसका आपके चेहरे को थोड़ा सा नुकसान पहुंचाना! दोस्तों अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं और आपने इससे इस्तेमाल करते हुए ज्यादा तेजी से अपने चेहरे पर रगड़ा!

 या फिर काफी देर तक आप इसे अपने चेहरे पर लगाकर रगड़ से रहते हैं तो ऐसे में यह आपके चेहरे को थोड़ा सा डैमेज कर सकता है! आपको इसे हमेशा हल्के हाथ से ही इस्तेमाल करना पड़ेगा!

 अगर आपने इसे ज्यादा तेजी से इस्तेमाल करने की कोशिश की तो आपके चेहरे को रेडनेस पहुंचा सकता है! इसीलिए इसका इस्तेमाल हल्के हाथों से ही करें!

 अगर आपका चेहरा ऑयली है मतलब आपके चेहरे पर हमेशा ऑयल जैसा महसूस होता है! तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए ही है और यदि आपका चेहरा नॉर्मल है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!

 और वही यदि आपका चेहरा ड्राई है यानी आपका चेहरा हमेशा सूखा सूखा रहता है! या फिर आपका चेहरा सेंसिटिव है यानी पिंपल्स और अन्य दवाई क्रीम लगाने से तुरंत वापस आने लगते हैं तो ऐसे में आपको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए! 

6. DE-TAN Face Scrub

BY Now From AMAZON – De-Tan Face scrub

Best Face Scrub For Glowing Skin

दोस्तों जब मैंने इसको इस्तेमाल किया तो इसने बहुत ही अच्छी तरीके से मेरे डेड सेल्स को रिमूव कर दिया लेकिन इसमें SLS Powder भी है! यदि आप इस इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे छोड़ कर सकती हो!

 चलिए आप बात करते हैं इसकी अच्छाई की सबसे पहले ही है आपके चेहरे को ग्लोइंग देता है आपकी स्किन को भी अच्छी तरह साफ करता है!

और यह फेस स्क्रब आपके ब्लैकहेड्स को भी काफी अच्छी तरह से रिमूव करता है मैंने खुद से पर्सनली इस्तेमाल किया है इसने काफी अच्छा ब्लैकहेड्स रिमूव किया है! 

5. THE MAN COMPANY Face Scrub

BY Now From AMAZON – THE MAN COMPANY Face Scrub

best face scrub for men in india

दोस्तों यह भी आपके चेहरे को क्लियर करता है ग्लोइंग बनाता है और आपके चेहरे से ब्लैक हेड्स भी रिमूव करता है! लेकिन वही हम बात करें ऊपर की दो फेस स्क्रब की तो कहीं ना कहीं मुझे यह उन सब से बेहतर लगा!

 दोस्तों यह आपके चेहरे के टैनिंग को भी रिमूव करता है जो कि मुझे काफी पसंद आई! और हो सकता है यह इतनी अच्छी तरह काम इसीलिए कर रहा है!

 क्योंकि इसमें एक्टिव चारकोल भी है और चारकोल में यह प्रॉपर्टीज होती ही है कि वह आपके चेहरे से टैनिंग को खत्म कर दे!

 और एक और चीज जो इस्पेस उसमें मुझे सबसे ही अच्छा लगा वह कि यह किसी भी स्किन टाइप के लिए नुकसानदेह नहीं है यानी इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है! 

4. BELLA VITA ORGANIC

BY Now From AMAZON – Bella Vita Organic Exfoliate Coffee Scrub for Face & Body

homemade face scrub for glowing skin

सबसे अच्छी बात तो उसकी यही है कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है यह पूरी तरह से प्राकृतिक और नेचुरल है!

 और दूसरी सबसे अच्छी बात इसकी यह है कि यह फेस स्क्रब तो है ही है! साथ ही साथ यह एक बॉडी स्क्रब भी है यानी एक ही इस ग्रुप से तो तो काम आप कर सकते हो!

 अगर आप इसे ध्यान से देखें तो यह एक पाउडर फॉर्म में है मतलब आप इसे अपने मनपसंद तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो! इसका  इस्तेमाल आपको cleanser मैं मिलाकर करना पड़ेगा!

 आप इसे  आप अपने बॉडी बॉस में भी मिलाकर एक स्क्रब की तरह अपने पूरे शरीर पर कर सकते हो! और अगर आप एक cleanser पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हो तो आप आंख बंद करके इसे ले लो!

3. BOMBAY SHAVING COMPANY

BY Now From AMAZON – Charcoal Face Scrub

Best Face Scrub For Glowing Skin

यह फेस स्क्रब लड़कों के लिए एक बेस्ट फेस स्क्रब है! यह लड़कों की स्किन के लिए बहुत ही अच्छा काम करता है! अगर आप थोड़ा सा भी यस कर लेते हैं तो यह आपके पूरे चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करता है!

 इसका मतलब कि आपका एक्टिव काफी लंबे समय तक चलने वाला है! दोस्तों यह एक नेचुरल फेस स्क्रब है यह आपके चेहरे से टैनिंग भी अच्छी तरह रिमूव करेगी!

2. MAMAEARTH

BY Now From AMAZON – Vitamin C Face Scrub

best face scrub for men

इस फेस वाश में आपको मिल जाता है विटामिन सी! विटामिन सी आपके स्किन टोन को बेहतर बनाता है! जब आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको महसूस होता है कि यह आपके चेहरे को काफी अच्छी तरह स्क्रब कर रहा है!

 और यह आपके चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं चलता और यह काफी ज्यादा सेफ भी है यानी नेचुरल तत्वों का भी ठीक-ठाक इस्तेमाल किया गया है!

1. MUUCHSTAC

BY Now From AMAZON – Muuchstac Men Scrub

face scrub for men

जब आप इसको इस्तेमाल करते हो तो आप बहुत ही फ्रेश महसूस करते हो! जब आप इससे अपना फेस धोते हो तो यह आपके चेहरे को बहुत ही ठंडक पहुंचाती है!

 अब गर्मी आ चुकी है मतलब यह कर्मी के लिए एक बेस्ट फेस स्क्रब है!  फेस स्क्रब में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है!  यदि आप इसे ध्यान से देखते हैं तो आपको इसमें एलोवेरा के छोटे-छोटे बीच देखने को मिलते हैं!

  •   यह आपके टैनिंग को भी रिमूव करता है!
  •  यह आपके चेहरे को बहुत ही स्मूथ बनाता है
  •  इसमें आपको हल्दी, एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व भी है!
  •  इसकी खुशबू की बात करें तो वह भी बहुत ही ज्यादा अच्छी है!
  • इसमें ऐसा कोई भी केमिकल्स नहीं है जो आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सके!

How to Apply Face Scrub (Face Scrub कैसे इस्तेमाल करते है?)

तो चलिए आप जानते हैं कि फेस स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होता है!

  •  सबसे पहले आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना है!
  • उसके बाद आपको लेना है थोड़ा सा स्क्रब इसे अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करो और सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर  मसाज करो! आपको यह दो से 3 मिनट तक करना है!
  • उसके बाद आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लो!

यह भी आप के लिए है!

Best soap for oily skin dermatologist recommended

World Best face wash for oily skin

Best face wash for women oily skin


गर्मियों के लिए सबसे अच्छा  फेस स्क्रब कौन सा है!

गर्मियों के लिए कुछ साथ सबसे बेहतरीन फेस स्क्रब जो आपके चेहरे को गर्मी में गर्मियों से बचाएगा और आपको एक गोरा निखार देगा क्लिक करें पूरी जानकारी के लिए!

Men Best face Scrub 

हम यहां पर आपको साथ बेहतरीन फेस वॉश बताएंगे जो आदमियों के लिए सबसे अच्छे होंगे क्लिक करें पूरी जानकारी के लिए

Face Scrub कैसे इस्तेमाल करते है?

सबसे पहले आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना है!
उसके बाद आपको लेना है थोड़ा सा स्क्रब इसे अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करो और सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर  मसाज करो! आपको यह दो से 3 मिनट तक करना है!
उसके बाद आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post