By – HollyBollymovie
जब से यह फिल्म देखी है अपने आप को ही गाली दे रहा हूं (cirkus movie review) अरे रोहित सर यही सर्कस दिखानी थी तो रहने देते देखो कॉमेडी फिल्में में लॉजिक ढूंढने का कोई मतलब ही नहीं होता इसीलिए हमने इसे हॉल में घुसने से पहले ही लात मारकर भगा दिया था
लेकिन फिर देखते समय पता चला इसमें ना लॉजिक है और ना ही कॉमेडी देखो फिल्म कुछ ऐसी थी जैसे बिना सिंह के बैल Cirkus Movie Review hindi | cirkus moive review
देखो भाई फिल्मों की दुनिया में एक बात यूनिवर्सल फैक्ट की तरह बोली जाती है मतलब जिसकी सच्चाई पर कोई सवाल उठाने की हिम्मत नहीं करता कौन सी बात रोहित शेट्टी की कोई भी फिल्म कभी पिट नहीं सकती यह बंदा कभी भी अपनी जिंदगी में कोई घटिया फिल्म नहीं बना सकता
देखो आज के टाइम में जब खुद इंसान का भरोसा नहीं रहा उसकी बातों पर क्या करना टूट गया ना भरोसा सर्कस बचपन में जब यह नाम सुनते थे तब चेहरे पर हंसी अपने आप आ जाती थी

लेकिन आज वाला सर्कस देखने के बाद आपकी जिंदगी से हंसी गायब हो जाएगी और सिर्फ गम बचेगा विद्या पालन के साफ साफ शब्दों में बोलू तो पिक्चर सिर्फ तीन चीजों से चलती है एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट लेकिन इस सर्कस के अंदर आपको एंटरटेनमेंट बिल्कुल भी नहीं मिलेगा
बोले तो एक लाइन का रिव्यू यही समाप्त दो जुड़वा भाई जो दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अनजान अलग-अलग शहर में रहते हैं इस कहानी में एक सुपर हीरो भी है अपना देसी सुपर हीरो जिसके पास करंट को झेलने की पावर है
हमारे सुपर हीरो को तो करंट नहीं लगता लेकिन वही हीरो का जुड़वा भाई जो एकदम दूसरे शहर में बैठा है उसे करंट के झटके लगते हैं मतलब इंसान अलग-अलग शरीर अलग-अलग लेकिन करंट लगता किसी और को है
और महसूस किसी और को होता है क्या चल क्या रहा है यहां पर सच्चाई बोलूं तो गलती बॉलीवुड की है ही नहीं वह लोग मानेंगे भी नहीं ऑडियंस ही पागल है जो अब अच्छी फिल्में देखने लगी है नहीं तो पहले ऐसी फिल्में आराम से 200 300 करोड़ छाप लेती थी

और हम तालियां भी बजाते थे लेकिन इस बार गाली देनी को मन करता है क्या चाहिए आपको कॉमेडी! कॉमेडी का इस फिल्म से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है उल्टा डायलॉग इतना ज्यादा पकाओ है
जो पक्का आपके कानों में दर्द कर देगी अगर गोलमाल की यादें लेकर दिमाग में आओगे ना तो गुरु बहुत पछताओगे यह फिल्म उसका 1% भी नहीं है साफ-साफ बोल रहा हूं no मिर्च मसाला चलो रणवीर सिंह के फैन हो तो बिल्कुल भी मत जाना ऐसा लग रहा है
इसमें रणवीर सिंह रणवीर सिंह बनने की एक्टिंग कर रहे हैं क्या वेस्ट मारा है टैलेंट को पूरी फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है
cirkus movie review
Table of Contents
जिसे देख कर आप हंस सको तीसरा कारण हो सकता है इस फिल्म को देखने का वह रोहित सेठी जो फैमिली फिल्म बनाते हैं ना ना फैमिली को यह फिल्म दिखाने की गलती बिल्कुल भी मत करना बहुत पछताओगे उनका टाइम बहुत कीमती है और ज्यादा मेंबर मतलब ज्यादा पैसों की बर्बादी आप सोच रहे हो ना मूवी हॉल का मजा और सर्कस का मजा एक ही टिकट में मिल जाएगा
तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो. सर्कस के कलर सिर्फ पोस्टर पर हैं फिल्म के अंदर घंटा कुछ नहीं है सिर्फ किसके नाम में सर्कस लिखकर आपको चुना लगाया जा रहा है

हां सिर्फ एक चीज फिल्म में अच्छी है वह है कास्टिंग बोले तो अच्छे अच्छे एक्टर को छोटे-छोटे कैरेक्टर में डालकर मूवी को मजेदार दिखाया गया है पर ऐसा घंटा भी नहीं है
लेकिन यह बात सुनकर आप चौक जाओगे इतने अच्छे छोटे छोटे कलाकार का इससे घटिया इस्तेमाल आज तक नहीं किया गया तारीफ में बोलने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है लेकिन जितना कम बोलो उतना बढ़िया है आज मूवी हॉल खाली पड़े हैं
सिर्फ इन जैसी मूवी की वजह से नाम बड़े दर्शन छोटे हां लेकिन संजय मिश्रा सर की कुछ सीन फनी लगे उन्होंने तो पूरी कोशिश की थी
पब्लिक को हंसाने की लेकिन पूजा और जैकलिन कि ऑस्कर विनर एक्टिंग ने उस पर पानी फेर दिया खैर मेरी तरफ से फिल्म को मिलेगा 5 में से आधार स्टार जो सिर्फ संजय मिश्रा सर के लिए होगा
पहली बात तो फिल्म का कंटेंट एकदम बकवास कहानी ! और पूजा और जैकलिन की एकदम बकवास एक्टिंग और देखने के लिए पहुंचे लोग सिर्फ इस इंतजार में रह गए कि अब कॉमेडी सिन आएगा इस इंतजार में पूरी फिल्म खत्म हो
गई सर्कस सिर्फ फिल्म का नाम ही है फिल्म में भी डाल देते तो मजा आ जाता एक मस्त एडवाइस देता हूं गोविंदा सर की कोई भी फिल्म उठाकर देख लो इसके आगे नंबर वन आता है

बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी है तो नीचे कमेंट बॉक्स खुला है जितना चाहो उतना लिख सकते हो इसके लिए मैं पैसे चार्ज नहीं करूंगा हां तुम कह सकते हो मैं दयाल हूं
Cirkus movie rohit shetty budget / Circus movie ka budget Kitna hai?
देखो दोस्तों हमारे बॉलीवुड में फिल्म स्टार की फीस इतनी ज्यादा होती है कि उसे सुनकर हॉलीवुड वालों ke भी कान फट जाते हैं रणवीर सिंह की है फिल्म रोहित शेट्टी बना रहे हैं और आप जानते ही हैं रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से घर से ज्यादा अखबार में नजर आते हैं पहला सवाल सर्कस (फिल्म का बजट कितना है सर्कस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है)
corkus movie box office collection
देखो दोस्तों अगर आपने इस फिल्म से कोई उम्मीद लगाकर बैठे हो तो आपकी उम्मीद टूटने की गारंटी मैं लेता हूं अरे रुको कमेंट में गाली लिखने जा रहे हो किस किस को गाली दोगे
हमारे रोहित शेट्टी सर ने सबका दिल तोड़ा है पहले दिन की इलेक्शन की बात करें तो (फिल्म ने सिर्फ 8 करोड रुपए कमाए हैं) और आने वाले दिनों में मुझे लगता है यह 2 गुना कम हो जाएगा
Cirkus movie time duration
MOVIE Duration – 2 hours 18 minutes
Cirkus moive heroine name
cirkus cast – Ranveer sing, varn sharma, jacqueline fernandez, pooja hegde, sanjay mishra, siddharth, jadhav, anil charanjeett
Director – Rohit Shetty
Cirkus movie Rating
Times of India’s Rating
2.5/5
Avg. Users’ Rating
3.5/5
2 thought on “Cirkus Movie Review hindi | cirkus moive review”