सृष्टि,  ने अपनी जिंदगी खो दी 30 फीट गहरे बोरवेल में 3 दिन तक फंसे रहने के बाद मां-बाप के हाथ में लगा सृष्टि की लाश! 

3 दिन तक लगातार फंसी रहने वाली सृष्टि को बहुत से लोगों और टीमों के द्वारा रेस्क्यू करने की कोशिश की गई लेकिन सबके हाथ में निराशा ही लगी बड़ी मुश्किल से निकाल पाई थी रोबोट टीम! हाल ही में चल रही खबर जिसने लोगों को सारी रात जगा के रखी मध्यप्रदेश के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में एक छोटी सी बच्ची गिर गई थी!

3 दिन से लगातार चल रही लड़ाई के बाद आखिरकार बोरवेल में फंसी सृष्टि को बोरवेल से निकाल तो लिया गया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि सृष्टि ने अपनी जान खुदी! मध्यप्रदेश के सीहोर के मूंग वाली में मंगलवार को ढाई साल की सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी!

कब और कैसे सृष्टि बोरवेल में गिरी?

कुछ दिनों पहले आई खबर मध्यप्रदेश के सीहोर के मुंगावली से,  खबर कुछ इस प्रकार थी जिसने आसपास के गांव को हैरान कर दिया खबर यह थी कि मध्यप्रदेश के सीहोर के मुंगावली में मंगलवार को एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र केवल ढाई साल थी और उसका नाम सृष्टि था!

 यह छोटी सी बच्ची जाने अनजाने में एक 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी फ्री 3 दिन तक लगातार मध्य प्रदेश की पूरी जनता और पुलिस फोर्स के साथ उस छोटी सी बच्ची को 300 फीट गहरे बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही थी! लेकिन किसी भी को इसमें सफलता नहीं मिली!

 3 दिन तक चला है यह रेस्क्यू काम कामयाब नहीं हो पा रही थी बड़ी-बड़ी टीमें बड़ी-बड़ी फोर्स बुलाई जा रही थी आखिरकार एनडीआरएफ की टीम आती है जो स्पेशल रेस्क्यू टीम होती है! इनका काम इन्हीं तरह के रेस्क्यू करने का होता है! 3 दिन के बाद एक रोबोट टीम के द्वारा सृष्टि को आज गुरुवार को 300 फीट गहरे बोरवेल से निकाल लिया जाता है!

girl into borewell in sehore rescue underway
Srishti rescue news

 इसके बाद फौरन उसे अस्पताल भेजा गया ताकि सृष्टि की जान बचाई जा सके और 3 दिन से फंसे होने के कारण उसकी तबीयत बहुत ही खराब थी लेकिन डॉक्टर के पास ले जाते ले जाते शायद देर होने के कारण सृष्टि की जान नहीं बच पाई! जब डॉक्टर के पास सृष्टि को ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया!

 जिसे सुन कर पूरा देश शोक मनाने लगा सृष्टि को 3 दिन के बाद एक रोबोट टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया सृष्टि को बचाया जा सकता था अगर उसे सही समय पर रेस्क्यू कर लिया गया होता! लेकिन 3 दिन तक बच्ची का जिंदा रहना बहुत ही मुश्किल था! सृष्टि को निकाल तो लिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई!

बच्चे को निकालने में कई  कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन यह घटनाएं और ज्यादा तब बढ़ गई जब सृष्टि 80 फीट से फिसल कर सीधे सोफिट जा गिरी! सृष्टि को बचाने के लिए बड़े-बड़े टीमें और सेनाएं आई हुई थी जैसे कि भारतीय सेना, एनडीआरएफ की टीम, और एसडीआरएफ की टीम, तथा स्थानीय प्रशासन की टीम में रात भर अभियान में अपना योगदान देती रही और सृष्टि को बचाने की कोशिश करती रही!

मंगलवार को कैसे सृष्टि बोरवेल में गिर गई?

यह घटना मंगलवार को हुई थी सृष्टि जो एक ढाई साल की छोटी बच्ची थी वह खेलते समय खेत में बने बोरवेल में जा गिरी थी तब वह 20 फीट की गहराई पर फंसी थी लेकिन जैसे-जैसे समय बिता सृष्टि के साथ परेशानियां भी बढ़ने लगी वह फिसलते फिसलते सोफिट जाकर गिर गई सेना के जवानों ने बहुत कोशिश करते हुए बुधवार को बोरवेल के अंदर रोड डालकर बच्ची को निकालने की एक कोशिश की!

 इससे बच्ची को सॉफ्ट तक निकाल लिया गया था लेकिन भगवान की इसमें मर्जी नहीं थी इसीलिए बच्ची के कपड़े फटे गए और वह फिर से नीचे जा गिरी! 3 दिन के बाद सृष्टि को बोरवेल से निकाल तो लिया गया लेकिन वह जिंदा नहीं थी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया! 

Train Accident: 300

Leave a comment