Kuttey movie full review in hindi
MOVIE REVIEW Kuttey movie full review in hindi

Kuttey movie full review in hindi



Kuttey movie full review in hindi

(Kuttey movie full review in hindi) इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं हाल ही में रिलीज हुई kuttey movie का फुल रिव्यू इस फिल्म में आपको किस तरह का कांटेक्ट मिलता है साथ ही साथ यह भी बात करेंगे कि इस मूवी को आपको हॉल में देखे जाना चाहिए या नहीं

साथ ही साथ मूवी का बजट, कास्ट और डायरेक्टर के बारे में भी बात करेंगे और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इसकी स्टोरी बॉलीवुड को बचा सकती है या नहीं

Kuttey movie full review in hindi

Kuttey movie full story in hindi

Kuttey movie full review in hindi

वह मेंढक और बिच्छू वाली कहानी आपने तो सुनी होगी! जिसमें तालाब में बिच्छू मेंढक को डंक मार देता है और दोनों डूब कर मर जाते हैं! अगर क्या हो मेंढक को कहानी से हटा दे?

ऊपर भी बिच्छू नीचे भी बिच्छू अब कौन मरेगा? कौन बचेगा कौन किसको डंक मारेगा जवाब चाहिए ना तो जाकर कुत्ते मूवी देखो. जो गलियों से बाहर निकल कर सीधा सिनेमा घर पहुंच गय है

डूबते हुए बॉलीवुड को बचाने के लिए! एकदम छोटी सी वार्निंग फिल्म का कांटेक्ट थोड़ा बोल्ड और एडल्ट है तो फैमिली और बच्चों को लेकर मत जाना!

STORY

कहानी एक एटीएम वेन से शुरू होती है! जिसमें मस्त बैठ कर आराम से 4 करोड रुपए घूम रहे हैं. जैसे कुत्ते को बहुत दूर से हड्डी की खुशबू आ जाती है. ठीक वैसे ही हर इंसान हर एक गुलाबी नोट की बहुत दूर से सुंग सकता है!

अब इस वैन में चोरी होगी यह बात तो पक्की है इतना तो आप समझ ही गए होंगे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि पैसे को चुराने का प्लान किसी चोर का नहीं है यहां तो कोतवाल ही डाकू है.

पैसा है पुलिस है अब बचा कौन डॉन चलो उसे भी बुला लेते हैं. शहर का सबसे बड़ा पावरफुल डॉन की बेटी इस वेन में बैठी हुई है और हाथों में बंदूक भी है.

ये सब हो क्या रहा है यही सोच रहे हो तो चलो इस केस को सॉल्व करने के लिए एक एक्सपीरियंस ऑफिसर को बुलाते हैं!

जी हां डायरेक्ट दृश्यम से डब्बू मैम यहां घुस आई है! लेकिन हैरान करने वाली बात यह की यह पुलिस के साथ है या चोर के साथ? यह बात कोई नहीं जानता अब उस 4 करोड का क्या होगा? जो वेन में है!

Movie suspense

इतने सारे कुत्तों में से आखिर हड्डी किसको मिलेगी? क्या सच में आज किसी कुत्ते का दिन आएगा? देखो बॉस फिल्म वही मजेदार होती है जिसमें कोई हीरो ही ना हो!

सब के सब विलेन बन जाए वहां से पब्लिक हिल जाती है! गलत सही तो पुराना हो गया दो गलत में से कौन जीतेगा यह कांसेप्ट किसी भी फिल्म को हिट करवा सकती है! फिल्म में बटरफ्लाई  इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है!

बड़ी चालाकी से सिंपल शब्दों में बोलूं तो एक मेन कहानी के अंदर कई सारी छोटी-छोटी कहानी सुनाना और एंड में सब को आपस में जोड़ देना! जैसे धमाल मूवी में सब डब्लू के पीछे भाग रहे थे. किसको मिलेगा कैसे मिलेगा?

वह सब जानने में एक अलग ही इंटरेस्ट आ रहा था! एंडिंग जाने के लिए पूरी फिल्म कब देखी समझना नहीं आया वैसे ही कुत्ते फिल्म में भी एक रेस चल रही है!

किसी की मौत पर भी हंसी आ जाए यह सिर्फ सिनेमा की ताकत है ऊपर से इस फिल्म में म्यूजिक भी डाल दिया आप समझ में नहीं आता हसू नाचू या फिल्म देखू!

आपने कमीने फिल्म देखिए? बस बिल्कुल ही इस फिल्म का एक और मास्टर पीस यह फिल्म है वही सेम टू सेम स्टाइल में इस फिल्म को भी बनाया गया है!

बढ़िया बात यह है कि पूरी फिल्म को आप समझ नहीं पाओगे क्योंकि  फिल्म मैं जबरदस्त सस्पेंस और फिल्म में कैरेक्टर भी है बहुत सारे तो पूरे 2 घंटे आपका दिमाग कभी इधर कभी उधर घूमता रहेगा!

कहानी में क्या होगा कैसे होगा यह बात सिर्फ आप अंदाजा लगा सकते हो! ऐसा कुछ अगर आपने नहीं देखा तो सस्पेंस आसानी से खुलेगा नहीं!

How was Arjun Kapoor’s acting?

आपने फिल्म की कास्ट देखी क्या? यह कहानी को भी असली बना सकते है अपनी एक्टिंग से! वह फिल्म कितनी अच्छी होगी जिसमें आपको अर्जुन कपूर की एक्टिंग तक खराब ना लगे. बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बना रहा यह सब हम जानते हैं लेकिन जो अच्छी है! उसके बारे में तो जानना पड़ेगा ना गुरु! 

should KUTTEY movie be watched or not?

सिर्फ रिव्यू ही नहीं पढ़ना बल्कि जाकर इस फिल्म को देखना भी है Content is king सिर्फ बोलना ही नहीं है बल्कि साबित भी करना है मेरी तरफ से कुत्ते फिल्म को मिलेंगे 5 में से 3.5 स्टार

My personal opinion

अगर दोस्तों मैं अपनी पर्सनल ओपिनियन की बात करू तुम मुझे यह मूवी थोड़ी अच्छी लगी है! वैसे सच बताऊं तो इस मूवी से मुझे कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन फिल्म देखने के बाद मुझे कहीं ना कहीं इस फिल्म के कांसेप्ट में दम लगा!

पूरी फिल्म में मैं बोर नहीं हुआ फिल्म ने मुझे बांधकर रखा था  फिल्म की स्टोरी आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी वही सिनेमाघर में मुझे काफी ज्यादा लोग तो नहीं मिले लगभग सीटें खाली थी क्योंकि लोगों को यह बात पता ही नहीं है

कि फिल्म देखने लायक है या नहीं लेकिन कल से हो सकता है कि सिनेमाघर में इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा क्योंकि काफी लोगों ने अब तक इस मूवी का रिव्यू देख लिया होगा जिससे लोग सिनेमा घर की तरफ भागेंगे!

अगर मैं अपने पर्सनल ओपिनियन दूं तो आप इस फिल्म को देखने जा सकते हो मेरी तरफ से हरी झंडी आपके पैसे बर्बाद नहीं जाएंगे इसकी गारंटी मैं देता हूं तो बेफिक्र होकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आप इस फिल्म को जाकर देख सकते हो क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो दोस्तों के साथ जाकर देख कर आओ

kuttey film actors?

  • Tabu
  • Naseeruddin Shah
  • Radhika Madan
  • Kumud Mishra
  • Arjun Kapoor
  • Konkona Sen Sharma
  • Lavishka Gupta
  • Shardul Bharadwaj

Kuttey film Director name

Aasmaan Bhardwaj

Kuttey screen count | Kuttey film screen count

  • Kuttey film screen in india – 1300+
  • Screen overseas – 400+
  • Screen Count worldwide – 1700+

Kuttey movie budget | kuttey movie Length

Budget of kuttey movie – 55cr

Kuttey movie lenght – 1h 51mint

Futtey movie rating

Rating by IMDb 4.8/10
Rating by The Indian Express1.5/5
Rating by Bollymoviereviewz 2.8/5

  1. Ved movie full story in hindi
  2. Shahrukh khan upcoming movies 2023
  3. movies release on 25 December
  4. Mahesh babu upcoming movie 2023

1 thought on “Kuttey movie full review in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Avtar 2 reviewAvtar 2 review



Avtar 2 movie full review अक्सर जब फिल्मों की कलेक्शन की बातें होती है तो इंडियन सिनेमा में 100 करोड़ को किसी बड़ी ट्रोफी की तरह देखा जाता है (Avtar