शाहरुख खान इस नाम को कभी भी परिचय की जरूरत नहीं है जैसे जंगल का राजा शेर होता है वैसे ही बॉलीवुड का किंग शाहरुख खान है चाहे भाई जान आप किसी भी कह ले लेकिन बॉलीवुड का शाहरुख खान है शाहरुख खान था और शाहरुख खान रहेगा अगर आप शाहरुख खान की फैन हो तो इस बंदे की पावर जानते होगे
यह बंदा इंडिया में बैठकर बुर्ज खलीफा को हिलाने की ताकत रखता है बहुत हुआ परिचय आज हम बात करने वाले हैं Shahrukh khan upcoming movies 2023 दोस्तों हम तो जानते ही हैं शाहरुख खान जो भी फिल्म लाते हैं वह बड़ी सोच समझकर लाते हैं फिल्म का कांसेप्ट बिल्कुल अलग होता है
साल में 4 फिल्म करके कोई सुपरहिट नहीं बनता बल्कि 4 साल में एक जबरदस्त फिल्म देकर लोगों के दिल और दिमाग पर छा जाए उसे सुपरहिट फिल्म कहते हैं यह बंदा कभी किसी का दिल नहीं तोड़ता
Shahrukh khan upcoming movies 2023
Table of Contents
1. PATHAAN
इस फिल्म के चर्चे आपने तो जरूर सुना होगा देखो भाई बात ऐसी सीधी सी यह फिल्म होने वाली है जबरदस्त शाहरुख खान आ रहे हैं 4 साल बाद और ये बाँदा जब भी आता है बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देता है अभी इस फिल्म को बाय कोर्ट करने की बात हो रही है
लेकिन मुझे नहीं लगता किंग खान का यह कुछ बिगाड़ पाएगा क्योंकि यह बंदा वह बंदा है दो रेगिस्तान में भी पेड़ लगा सकता है फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे देखकर लोगों ने यह साफ-साफ बता दिया है कि यह फिल्म तो कुछ बड़ा करने वाली है यह तो साल की शुरुआत है अभी तो पूरा साल बाकी है देखते जाओ किंग खान आपके लिए क्या लाते हैं
PATHAAN Movie release date – 25 Jan 2023

2. JAWAN
दोस्तों यह फिल्म आपको साउथ के साथ देखने को मिल सकता है यानी फारसी में कहूं तो इस फिल्म में आपको साउथ के विलेन और हीरो भी देखने को मिल सकते हैं एक छोटे से रोल में मूवी का कांसेप्ट बड़ा ही जबरदस्त होने वाला है और इस फिल्म को शाहरुख खान की वाइफ के अंडर बनाया जा रहा है यानी RED CHILLIES ENTERTAINMENT बैनर तले बनाया जाएगा
JAWAN Movie release date – 2 June 2023

3. DUNKI
डोंकी फिल्म होने वाली है एक सोशल कॉमेडी और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार हिरानी जिन्होंने बॉलीवुड को कुछ जबरदस्त कॉमेडी मूवीस दी है जैसे कि PK, मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 IDIOTS तो आप अंदाजा लगा सकते हो
कि यह फिल्म कैसी होने वाली है भाई यह मूवी तो जबरदस्त होगी इसकी गारंटी मैं खुद लेता हूं क्योंकि हमारे शाहरुख भाई ऐसे ही कोई फिल्म नहीं ले लेते फिल्म चुनने का भी एक हुनर है जो हमारे शाहरुख भाई को अच्छी तरह से आता है तो इसी बात पर शाहरुख भाई के लिए एक अच्छा सा कमेंट कर देना
DUNKI Movie release date – 22 Dec 2023

4. BRAHMASTRA 2
दोस्तों चौथी शाहरुख खान की होने वाली है फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और इस फिल्म को डायरेक्शन देने वाले हैं अयान मुखर्जी और आप तो जानते ही हैं इसका पार्ट वन VFX के लिए कितना मशहूर हुआ था और इसमें हमें अमिताभ बच्चन रणवीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आए थे तो दोस्तों यह फिल्म भी होने वाली है मजेदार और इसमें हमें शाहरुख खान देखने को मिलेंगे
BRAHMASTRA 2 Movie release date – 2024

5. DON 3
तो दोस्तों नेक्स्ट फिल्म होने वाली है DON 3 और इस फिल्म को डायरेक्शन देंगे फरहान अख्तर जिन्होंने don1 और डॉन 2 को डायरेक्शन दिया था और इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाले हैं
शाहरुख खान और दूसरा नाम जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी वह है अमिताभ बच्चन जी हां अमिताभ बच्चन जिन्होंने डॉन फिल्म की शुरुआत की थी और यह दोनों ने डॉन फिल्म कर चुके हैं लेकिन इस बार दोनों डॉन हमें एक ही फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं
जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा कमेंट करके बताना आप कितने एक्साइटेड हो इस फिल्म के लिएऔर इस फिल्म में एक और बड़ा नाम है वह है प्रियंका चोपड़ा तो दोस्तों आप अंदाजा लगा सकते हो यह मूवी किस लेवल की हो सकती है
DON 3 Movie release date – 2024

6. UNTITLED
तो दोस्तों इस फिल्म में आपको देखने में मिलने वाले हैं दो सुपरस्टार जिसका नाम सुनकर आप उछल पढ़ोगे पहला नाम खुद शाहरुख खान है और दूसरा नाम सलमान खान जी हां
आपने सही पड़ा सलमान खान इनको आखिरी बार इनकी फिल्म करण अर्जुन में देखा गया था उसके बाद लोगों को यह दोबारा एक साथ एक फिल्म में नहीं देखने को मिले और जल्दी ही आपको इस फिल्म की जानकारी बॉलीवुड की तरफ से मिल जाएगी अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 2023 के दिसंबर तक हमें इसके पोस्टर देखने को मिल सकते हैं
UNTITLED Movie release date – 2023-24

तो दोस्तों अब मैं जो आपको फिल्म बताने वाला हूं वह फिल्म आ तो जरूर रही है लेकिन उनकी ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई लेकिन आएगी जरूर
7. SPY UNIVERSE
तो सबसे पहले फिल्म होने वाली है SPY UNIVERSE जो कि एक एक्शन फिल्म होगी और इसमें हमें कॉफी बड़े बड़े हीरो नजर आने वाले हैं जैसे कि शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण यह सब हमें एक ही फिल्म में देखने को मिलेगा
जो काफी एक्शन भरा होने वाला है और यह दूसरी फिल्म होगी फिर से जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ दिखेंगे
SPY UNIVERSE Movie release date – 2024-25

8. VANRASTRA
इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है और इसमें आपको शाहरुख खान देखने को मिलेंगे यह ब्रह्मास्त्र का स्पिन वर्जन होगा और इसको डायरेक्शन दे रहे हैं अयान मुखर्जी और यह फिल्म आपको देखने को मिल सकती है 2026 तक

9. DHOOM 4
दोस्तों धूम 4 के लिए 3 नाम सामने आ रहे हैं उसमें से पहला है शाहरुख खान दूसरा अक्षय कुमार और तीसरा सलमान खान लेकिन हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान फ्लॉप हो गई थी
जिसकी वजह से उनके पास से यह फिल्म निकलती हुई नजर आ रही है और हाल ही में शाहरुख खान की पठान फिल्म भी आने वाली है यदि यह हिट साबित होती है तो धूप 4 और शाहरुख खान की झोली में ही जाने वाला है
DHOOM 4 Movie release date – 2025

10. RA ONE 2
तो दोस्तों इस फिल्म का मैं पर्सनली काफी इंतजार कर रहा हूं यह फिल्म 2011 में आई थी अब इसका पार्ट 2 लाने की सोच रहे हैं क्योंकि जब से आदिपुरुष का टीचर आया था तभी से लोगो को इसका अहसास हुआ
की इतना अच्छा VFX हमे 2011 में ही देखने को मिला था तो क्यों ना इसका पार्ट 2 लाया जाय तो मेकर इस पर विचार कर रह है तो देखना ये है अब की हमें RA ONE 2 कब तक देखने को मिलती है

hollywood upcoming movies in 2023
तो दोस्तों यह थी शाहरुख खान की आने वाली टॉप 10 मूवीस आपको इनमें से किस मूवी का सबसे ज्यादा इंतजार है कमेंट में लिखकर बताएं
2 thought on “Shahrukh khan upcoming movies 2023”