Ved movie full story in hindi – तो हेलो दोस्तों मेरा नाम है सुजीत ठाकुर और इस साल की शुरूआत करते हैं मराठी फिल्म के रिव्यू के साथ और इस फिल्म का नाम है वेड यह मूवी 30 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी
यह फिल्म रीमिक्स है मराठी फिल्म का जिसका नाम है मंजूलिका मूवी की स्टोरी की बात करें तो वह एक लव स्टोरी है इसमें एक लड़का एक लड़की से प्यार करता है जो कि आपको हर लव स्टोरी फिल्में देखने को मिली जाती है
Ved movie full story in hindi | Ved movie review
Table of Contents

फिल्म की स्टोरी बहुत ही सिंपल है जिसमें एक लड़का एक लड़की से प्यार करता है पर किसी वजह से लड़का लड़की के साथ नहीं कर पाता गलत मत सोचो शादी शादी नहीं कर पाता और फिल्म 12 साल आगे चली जाती है
और अब हीरो की शादी हो चुकी है और उसकी जो बीवी है वह उसके प्यार में अंधी है इसके बावजूद भी कि वह ना कोई काम करता है और ना ही उसका ख्याल रखता है और तो और वह एक बड़ा नशेड़ी भी है
इसके बावजूद भी उसकी पत्नी उसे बहुत प्यार करते हैं (कमाल है काश हमें भी ऐसी बीवी मिले) लेकिन वह ऐसा क्यों करती है और हीरो की 12 साल पहले लव स्टोरी में क्या हुआ था जिसकी वजह से वह उस लड़की से शादी नहीं कर पाया और वह आज नशेड़ी बनकर गली गली में घूम रहा है
यह सब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा बाकी इसके पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स के साथ इसे और भी जानने की कोशिश करते हैं तो चलो सबसे पहले बात करते हैं पॉजिटिव रिफ्यूजी या फिर पॉजिटिव प्वाइंट की!
Ved movie Positive point and Negative Point

Positive point
- इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है रितेश देशमुख ने जो इनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने डायरेक्शन दिया है और यह फिल्म देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म ऐसी है ही नहीं जिसमें यह पता चल सके कि यह बंदा पहली बार डायरेक्शन दे रहा है डायरेक्शन बिल्कुल प्रोफेशनल डायरेक्शन फिल्मों की तरह ही है इसीलिए डायरेक्शन के लिए रितेश देशमुख को पूरे नंबर मिलते हैं
- दूसरा कॉमेडी इस फिल्म की कॉमेडी की बात करें तो काफी मजेदार कॉमेडी रही है लोग सच में हंस रहे थे और डायलॉग की बात करें तो वह भी काफी अच्छे थे और मजेदार थे जिसे सुनने के बाद हर कोई इंसान हंसी ही रहा था
- नंबर 3 पॉजिटिव प्वाइंट की बात करें तो वह है इस फिल्म की जबरदस्त कास्टिंग फिल्म की कास्टिंग भी काफी अच्छी रही है सपोर्टिंग किरदार ने अपना रोल काफी अच्छी तरह निभाया सभी लोगों ने अपना रोल काफी अच्छी तरह निभाया है शिवाय एक को छोड़कर जिसकी बात हम नेगेटिव प्वाइंट में करेंगे
- अगला पॉजिटिव प्वाइंट है खुद रितेश देशमुख जिन्होंने इस किरदार को काफी अच्छी तरह से निभाया एक्टिंग में कहीं पर भी कोई कमी नजर नहीं आई चाहे वह फनी सीन हो या फिर सैड सीन दोनों ही अच्छी तरह और बेहतरीन तरह से निभाया यह बंदा किरदार में पूरी तरह से घुस गया था जिसकी वजह से ही मूवी हिट हुई है
- अगला पॉजिटिव प्वाइंट है अजय अतुल म्यूजिक फिल्म में जो म्यूजिक दिया है और जो गाने बने हैं वह काफी बेहतरीन रहे हैं जिसमें से 2 गाने मेरे पर्सनल फेवरेट बन चुके हैं
Negative point
- नेगेटिव प्वाइंट नंबर 1 जेनेलिया देशमुख मुझे लगता है इस फिल्म में इस रोल के लिए कोई और हीरोइन होनी चाहिए थी क्योंकि ना तो वह बेचारी वाली एक्टिंग करवा रही थी और ना ही वह ढंग से मराठी बोल पा रही थी
- ओल्ड स्टोरी इस फिल्म में भी आपको वह एक लव स्टोरी देखने को मिलती है जो हम काफी सालों से देखते आ रहे हैं जैसे कि लड़के है लड़की का जल्दी से प्यार कर लेना, लड़की का गिरना, और लड़की का उसे संभाल लेना, नजरें मिलाना और फिर प्यार हो जाना, लड़की के बाप को लड़के से प्रॉब्लम सब हमने देखा हुआ यह जिसे मैं नेगेटिव प्वाइंट के नजरिए से देखता हूं
- नंबर 3 रिमेक जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि यह फिल्म मराठी की एक रीमिक्स फिल्म है इसलिए इसे मैं इस चीज के लिए नेगेटिव प्वाइंट दूंगा तो मैं इस फिल्म को दूंगा 5 में से 3 स्टार
दोस्तों यह बात आपको कोई नहीं बताएगा इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अंडररेटेड इंडस्ट्री है वह है मराठी बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में रीमिक्स करके रिलीज की जाती है जिसमें से कई सारी फिल्में मराठी भी होती है और इसका का सारा क्रेडिट ले जाते हैं हमारे बॉलीवुड वाले हैं
यदि हम इस फिल्म की रिलीज स्क्रीन की बात करें तो वह था सिर्फ ढाई सौ जो कि बहुत ही कम था उसके बावजूद भी यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था
सर्कस जिसका बजट लगभग 200 करोड़ के आसपास था लेकिन फिल्म ने 10 से 30 करोड़ कमाकर ही कमाकर अपना दम तोड़ दिया वही एक हफ्ते बाद रिलीज हुई फिल्म ved जिसका बजट सिर्फ 15 से 20 करोड़ था
और इस फिल्म ने अब तक 30 से 35 करोड़ रुपए कमा चुकी है और इससे भी बड़ी बात यह है कि सर्कस मूवी को 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और वही इस फिल्म को मात्र ढाई सौ स्क्रीन ही मिले थे आप फर्क देख सकते हो
बस एक बात तो पक्की है फ्यूचर में बॉलीवुड को सिर्फ साउथ की फिल्मों से ही लड़ना नहीं है बल्कि मराठी इंडस्ट्री भी है देखो दोस्तों कभी चौक ना मत अगर आपको पेन लेवल पर कोई मराठी फिल्म रिलीज होती हुई दिखी
तो क्योंकि कॉन्टेंट अच्छा होगा तो वह चलेगा भी अब बॉलीवुड की किस्मत एक के ही हाथ में है वह है किंग खान हां आप बिल्कुल सही समझे मैं शाहरुख खान की पठान मूवी के बारे में बात कर रहा हूं
यदि यह मूवी डूब गई तो बॉलीवुड का 2023 शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा वैसे आपने वेट फिल्म देखी है क्या आपको एवं कैसी लगी और आप स्कोर 10 में से कितने नंबर देना चाहोगे कमेंट करके जरूर बताना
1 thought on “Ved movie full story in hindi | Ved movie review”