आखिर क्यों आता है भूकंप? किस तीव्रता पर होता है बड़ा नुकसान 

तुर्की में सोमवार को आया भरी भूकंप  इसके झटके पड़ोसी देश लेबनान, सीरिया, इस्राइल तक महसूस किए गए। लाखो लोगो ने अपने लोगो को खो दिया 

'भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना होता है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो भूकंप महसूस किया जाता है। और भरी नुकसान भी होता है बड़ी बड़ी इमारते गिर जाती है 

रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। इन से हमे जादा नुकसान भी नही होता !

3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकप  जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है। 

लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते लगते है परन्तु कोई बड़ा नुकसान नही होता !

यह सभी तस्वीरे तुर्की की है 

सडके बीच से फट गई 

मलवे में लोग फस गये 

सडको की हालत देखे