हेलो दोस्तों, What is 4DX 3D movie?

आज के दिन हमारे सिनेमाघरों में कई सारी टेक्नोलॉजी आई है जब सारी दुनिया में टेक्नोलॉजी आई है तो हमारे सिनेमाघरों को भी अपडेट किया गया है उन्हीं में से कुछ है जैसे डॉल्बी सिनेमा, आईमैक्स, स्क्रीन एक्स, 4dx यह सभी ऑप्शन हमें सिनेमाघर में देखने को मिलते हैं
सभी में एक अलग अलग एक्सपीरियंस होता है तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि आखिर 4dx सिनेमा क्या होता है! इन टेक्नोलॉजीज के पीछे क्या यूज किया जाता है और क्या आपको 4dx में movie देखना वैल्युएबल होगा या नहीं हेलो दोस्तों What is 4DX 3D movie?
हेलो दोस्तों What is 4DX 3D movie? दोस्तों 2D 3D 4D इन सब में D का मतलब होता है डायमेंशन मतलब जैसे 2D में सिर्फ दो ही डाइमेंशन होता है लेंथ और हाइट इसमें हमें पिक्चर फ्लैट दिखाई देता है

वही 3D में हमें एक और डाइमेंशन मिलता है जोकि होता है DEPTH इसे हम अपनी रियल लाइफ में भी महसूस करते हैं जिससे हमें एक 3D व्यू मिलता है इससे हमें पता चल जाता है कि कौन सी चीज हमारे नजदीक है और कौन सी दूर
इसके बाद हमें 4D सिनेमाघर देखने को मिलते हैं 4D में हमें स्क्रीन पर नहीं बल्कि थिएटर मैं एक्स्ट्रा इफेक्ट ऐड किए जाते हैं जिसे 4D या 5D कहते हैं
जो हमें एक रियल लाइफ का फील करवाते हैं जैसे बारिश, हवा, सन, इसी तरह 4D में भी ऐसे ही इफेक्ट डालकर हमें एक्सपीरियंस करवाया जाता है
Who is invent 4DX
इस 4D एक्सपीरियंस के लिए साउथ कोरिया की एक कंपनी CJ Group ने इस टेक्नोलॉजी को पहली बार लेकर आई यह टेक्नोलॉजी 2009 में आई थी और दुनिया की पहली 4dx मूवी JOURNEY TO THE CENTER OF THE EARTH थी

इसके बाद तो 4d में मूवी लगने की लाइन लग गई और हर एक बड़ी फिल्म आपको 4D में देखने को मिल जाएगी और पूरी दुनिया में भी 4D सिनेमा घरआ चुके हैं
4D के फीचर की बात करें तो आपको इसमें लगभग 20 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जो आपके फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा बढ़ा देता है
What is 4DX 3D movie?
इसमें हमें कुछ Effects मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं
- Chair movement – chair movement मैं आपको चेयर मूवी के हिसाब से हिलते हुए नजर आएंगे इसके अंदर आपको 4 तरह के मूवमेंट देखने को मिलेंगे पहला होता है “ROLL” इसमें चेयर आपको लेफ्ट और राइट में रोल होते हुए महसूस होंगे दूसरा होता है “HEAVE” इसमें आपको चेयर ऊपर नीचे मूव करता हुआ महसूस होगा वही तीसरा होता है “PITCH” इस मूवमेंट में चेयर आगे और पीछे की तरफ मूव होता है जैसा मूवी में एक्शन होगा वैसे ही आपकी चेयर भी मूवमेंट करेगी इसमें आपको कार के पीछे भागने वाले सेल में काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा और इसके साथ चेयर में वाइब्रेशन भी होगा और यह सीन होगा फाइटिंग सीन में गन सीन में इसके साथ चेयर टिकल भी होता है इसमें एक बैक टिकल होता है और लेग टिकल भी होता है तो यह सब मोशन और वाइब्रेशन 4dx का पहला इंपोर्टेंट फीचर होता है
- Water Effect – इन्हीं में से एक और इफेक्ट होता है जिसे हम वाटर इफेक्ट भी कहते हैं अगर बारिश का सीन हो तो तो चेयर में से बारिश की बूंदे निकलती है जो पानी आपके ऊपर गिरते हैं आप इससे भीगे गे नहीं बस आपको ऐसा फील होगा इसके अलावा आगे की सीट से भी आपके ऊपर बारिश की बूंदे गिरेगी इसके अलावा थिएटर के दीवार से भी पानी के बुलबुले निकलती है और यह सब सीन के हिसाब से होता है यह सब आपको सीन के हिसाब से देखने को मिलता है जैसे फिल्म में बारिश या पानी का सीन होगा तो आपको यह इफेक्ट देखने को मिलता है
- Smell effect – इनके अलावा एक Smell effect भी होता है इसमें आपको आगे की सीट की तरफ से खुशबू आएगी जिसमें कई तरह की खुशबू होती है यह खुशबू आपको ज्यादातर फूल वाले इफेक्ट में देखने को मिल सकता है जो एक रियल फील देने में मदद करता है
- Air effect – इसमें आपको हल्की-हल्की आती हुई महसूस होगी यह हवा आपके फेस पर आएगी आगे वाली सीट से और सीट के पीछे से भी गर्म हवा आपके कानों के पास से निकलेगी इसके अलावा आंधी या हवाई जहाज कैसीन में थिएटर के दीवार से तेज हवा निकलती है यह आपको हवाई जहाज के सीन में देखने को मिल सकता है या फिर आंधी के सीन में भी
- Strobe effects – यह इफेक्ट आपको बिजली गिरने की सीन में देखने को मिलता है जिसमें पूरे हॉल में लाइट बिजली की तरह चमकती है वहीं अगर snow होता है तो snow भी देखने को मिलता है

यह सभी इफेक्ट हमें एक रियल लाइफ एक्सपीरियंस देने की कोशिश करते हैं 4dx थिएटर में हमें हर सीन में हमें परफेक्ट इफेक्ट देखने को मिलते हैं 4dx मूवी के लिए कोई स्पेशल कैमरा नहीं होता
मूवी बस नॉर्मल 2D, 3D और आईमैक्स मैं सूट होता है बाद में इसमें मूवी के हिसाब से इफेक्ट को सेट किया जाता है किस वक्त कौन सा इफेक्ट चालू होगा यह सब मूवी के सीन के अनुसार ही होता है
तो हर बार आपकी चेयर नहीं मिलेगी या फिर हर वक्त आप पर पानी की बूंदे नहीं गिरेगी बस जैसा सीन होगा उस हिसाब से आपको इफेक्ट देखने को मिलेगा
4dx थिएटर में मूवी 2d हो सकती है या फिर 3D भी हो सकती है स्क्रीन साइज भी इसकी नॉर्मल होती है पिक्चर्स ऑडियो सब नॉर्मल होता है बस यह 20 इफेक्ट होते हैं जो आपको रियल टाइम एक्सपीरियंस देते हैं
यदि 4dx को दूसरे टेक्नोलॉजी से कंपेयर करें तो इन सभी में कुछ ना कुछ डिफरेंस होता है आईमैक्स और डॉल्वी इन तीनों में अंतर देखते हैं

दोस्तों आपने कई बार शॉपिंग मॉल्स में आपने 7D, 9D, 5D जरूर देखा होगा जिसमें दो-तीन मिनट की क्लिप दिखाते हैं वह कोई स्पेशल नहीं है वह भी 4D ही है वह हर इफेक्ट को नंबर में जोड़ देते हैं
EX. – WATER, WIND, MOTION, FOG – 3D+4 Effect =7D – 4DX coming movies

कोई 4dx का फैन हो जाता है तो वही किसी को 4dx में चेयर का इतना हिलना डुलना पसंद नहीं आता और इतने इफेक्ट के बाद भी उन्हें 4dx अच्छा नहीं लगेगा
और वही स्क्रीन की बात करें तो 4dx में स्क्रीन भी ज्यादा बड़े नहीं होते बहुत से लोग आईमैक्स को ज्यादा पसंद करते हैं अगर मैं अपनी पर्सनल राय तुम तो आपको एक और 4dx जरूर ट्राई करना चाहिए PVR में आपको 4dx देखने को मिल सकता है
दोस्तों वैसे तो 20 फैक्ट होते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि आपको यह सब इफेक्ट हर थिएटर में देखने को मिले इनमें से कुछ एक्ट कम भी हो सकते हैं तो I HOPE दोस्तों आपको 4dx का कांसेप्ट समझ में आ गया होगा
1 thought on “What is 4DX 3D movie?”